Talent
अपनी पहचान छुपी हुए प्रतिभाशाली लोगों को पहचान देना ही "अपनी पहचान" का उद्देश्य है। हमारी पहल, देश विदेश के ऐसे व्यक्तियों तक पहुंचना है, जिन्होंने छोटे स्तर से उठकर अपना नाम, अपनी पहचान स्थापित की है। वह व्यक्ति चाहे, किसी भी कार्य , व्यवसाय, या कला या अन्य क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है, उसे हम दुनिया के सामने प्रस्तुत करना चाहते हैं। उसकी पहचान को सब जाने यही " अपनी पहचान " है।