अपनी पहचान की यह पहल महिलाओं के प्रति समर्पित है, क्योंकि हम महिलाओं व बच्चियों को आगे बढ़ाने के लिए,
उनका हर समय हाथ थामें चलने का प्रयास कर रहे हैं।
समाज की हर महिला, व बच्चियों का मान सम्मान करना, उनकी रक्षा करना हर पुरुष की नैतिक कर्तव्य ओर सामाजिक जिम्मेदारी है।
जिस जिम्मेदारी के निर्वहन का जिम्मा लेकर, हमारी पहल में हमारा साथ दे कर, नारीशक्ति को महाशक्ति बनाने की शपथ लें।
अपनी पहचान हम सभी की पहचान है, अब से, हमेशा के लिए।