टीम से मिलिए
Face Behind Apni Pehchaan
श्रीमती हिमा नीमा
हिमा जी ने "अपनी पहचान" नामक प्लेटफार्म की नींव रखी है, हिमा जी ने कई वर्षों से अपने स्तर पर समाजसेविका की भूमिका में स्वंय को समाज के साथ बांधें रखा है। उदयपुर विश्वविद्यालय से MSC करने के बाद, समाज को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से अपनी पहचान की शुरुआत कर रही है। हिमा जी ने समाज की पर्दे के पीछे छुपी हुई प्रतिभाओं, व्यवसायों को निखारने ओर भविष्य में उन सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है।
"जो लोग यहां हमारे साथ काम करते हैं वे उतने ही समर्पित हैं जितने हम हैं। वे अपनी पहचान परिवार का हिस्सा हैं!"
रुचि दुबे
प्रमुख लेखिका - टीम लीडरयह सोशल मीडिया ओर लेखन जगत का जाना पहचाना नाम है, इन्होंने प्रिंट मीडिया से जुड़कर कुछ समय तक काम किया। फिर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लेख लिखने से शुरुआत कर आज समाज की जानी-मानी लेखिकाओं में शामिल है। मास्टर्स डिग्री पूरी करने के बाद, मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा प्राप्त कर, आज हमारी अपनी पहचान की टीम को लीड कर रही है।