किन विकट परिस्थितियों का सामना कर राज बने बाॅलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट – राज गोस्वामी

आधुनिक युग में किसी को भी खूबसूरत दिखने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान मेकअप का ही होता है।

हम बात कर रहे हैं, राज गोस्वामी जी की जिन्होंने मेकअप करने की कला से फिल्मी जगत और टेलीविजन जगत में अपना अलग मुकाम हासिल किया है।

राज गोस्वामी जिनका जन्म 24 मई सन् 1983 को थांदला (झाबुआ) मध्यप्रदेश में हुआ।

इनकी परवरिश एक बेहद सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार में हुई। पिताजी नौकरी में रहे, तो घर में आर्थिक हालत सामान्य ही रहे। सामान्य बच्चों की तरह खेलकूद और पढ़ाई में इनका बचपन बीता। उस समय इनका ज्यादा ध्यान खेलने और मटरगश्ती में ही रहता था, पढ़ाई लिखाई में ज्यादा अच्छे तो नहीं थे। परन्तु स्कूल में होने वाली अन्य गतिविधियों में ज्यादा रुचि लेते थे, अन्य प्रतियोगिता में सफल रहते थे। 

बढ़ती उम्र के साथ ही इन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। सन् 2002 के समय पढ़ाई करने के साथ ही इन्होंने प्रायवेट नौकरी करना भी शुरु कर दिया था, क्योंकि इनकी रुचि पढ़ाई की तरफ ज्यादा नहीं रही, तो 12वीं कक्षा के बाद नौकरी पर ज्यादा ध्यान देने लगे। 

लगातार नौकरी जारी रखी, और तब तक सन् 2004 आते-आते इनकी शादी हो गई थी। अब खुद के साथ ही घर की और परिवार की जिम्मेदारी भी आने लगी थी।

प्रायवेट नौकरी थी, जो उस समय इतनी अच्छी नहीं चल रही थी, पर यह जरूर था, कि समय निकल रहा था, और इतने पैसे आते थे, कि सामान्य जरुरतें पूरी हो जाती थी। पर वक्त के साथ जरुरते बढ़ने लगी और उस नौकरी की तनख्वाह से गुजारा कर पाना थोड़ा मुश्किल होने लगा था। 

पर, वक्त के साथ ऐसी ही कुछ और नौकरियां की तथा ऐसे  ही काम जारी रखा। सन् 2007 तक इनकी नौकरी में बहुत ज्यादा अस्थिरता आने लगी। और कुछ समय बाद इनकी नौकरी छूट गई थी। अब स्थिती यह थी, कि परिवार के साथ ही दो छोटे-छोटे बच्चों की भी जिम्मेदारियाँ थी।

हालातों से जूझते हुए समय के साथ सबकुछ चल रहा था, उसी समय किसी काम के सिलसिले में राज का वड़ोदरा (गुजरात) जाना हुआ। वहाँ काम से फ्री होने के बाद ये अपने परिवार के साथ चल रही धारावाहिक की शूटिंग देखने चले गए। 

शूटिंग देखते वक्त इनकी मुलाकात वहां शो में मेकअप करने वाले किसी व्यक्ति से हुई, क्योंकि इनके पास काम नहीं था। और काम की तलाश जारी थी, इन्होंने वहां बात की और वहां मेकअप आर्टिस्ट का काम करने लगे। चूंकि मेकअप से दूर-दूर तक कभी मेकअप का वास्ता नही रहा । तो काम करने लगे सीखने में कठिनाई आ रही थी, पर हिम्मत नहीं हारी और सीखते रहे। 

फिर वहां शुरूआत से काम सीखा, धीरे-धीरे सीखते रहे, क्योंकि काम की आवश्यकता थी। ओर इन्हें ये काम भी पसंद आने लगा था, शूटिंग के वक्त ही इन्हें मेकअप देख-देख कर सीखने को मिलता था। राज जूनियर मेकअप आर्टिस्ट थे, तो पैसे बहुत ही सीमित मिला करते थे, या ना के बराबर ही मिलते थे। 

उस समय ये गुजरात में तो पत्नी और बच्चे थांदला में रहते थे। वक्त कुछ ऐसा ही गुजरता रहा, बाद में इनकी पत्नी और बच्चे भी इनके पास गुजरात ही आ गए। पैसों की तंगी तो बहुत ज्यादा थी, तब एक छोटा सा किराये का कमरा लिया और परिवार के साथ वहाँ रहने लगे। उस समय हालात खराब होने की वजह से घर वाले भी कुछ आर्थिक मदद कर दिया करते थे। पर कभी-कभी पैसे खत्म हो जाने की वजह से बहुत परेशानी का सामना भी करना पड़ता था। 

बच्चों की आवश्यकता, जरुरतें लगातार बढ़ने लगी थी। एक समय वो भी देखा जब पैसे खत्म हो जाया करते थे, ओर जेब में बमुश्किल कुछ रूपये होते थे। ऐसे ही तंग हालातों के बीच समय बीत रहा था। उस बुरे समय में घर वालों ने ओर पत्नी ने पूरा सहयोग किया व हिम्मत देते रहते थे, कि ये दौर भी गुजर ही जाएगा। 

और सबकुछ सही होता चला जाएगा, हुआ भी कुछ ऐसा ही, कुछ समय बाद मेकअप के काम राज बहुत अच्छे से करने लगे थे, पहले तो जूनियर आर्टिस्टों पर मेकअप करते थे, जूनियर आर्टिस्टों के बाद, अब मुख्य कलाकारों के मेकअप भी करने लगे। और एक अच्छे प्रोडक्शन हाउस से जुड़े होने और काम अच्छा होने की वजह से तनख्वाह अब थोड़ी ठीक होने लगी थी, तनख्वाह बस इतनी थी, कि जरूरतें सब पूरी हो रही थी, ख्वाहिशें नहीं। 

राज लगन ओर मेहनत से काम करते रहे, ओर कामयाब होते रहे, अब कुछ समय बाद ये मेकअप इंचार्ज बन चुके थे। सैलरी भी अच्छी होने लगी थी। एक ठीक-ठीक घर में रहने आ गए थे। 

तब तक बच्चे भी स्कूल जाने लगे थे। 

बच्चों की परवरिश अच्छे तरीके से होने लगी, तंगहाली खत्म हो रही थी। सन् 2009 तक आते-आते ये एक अच्छे टेलीविजन मेकअप आर्टिस्ट के रुप में पहचाने जाने लगे थे। इनके काम से पहचान होने लगी थी। 

इन्होंने बहुत से धारावाहिकों में काम किया जिसमें कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस के भी रहे जिनके साथ इन्होंने काम किया है। जिसमें सागर आर्ट की रामायण, महिमा शनिदेव की, विक्रम बेताल, सूर्यपुराण, जैसे प्रसिद्ध शो में मुख्य मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका निभाई।

कुछ साल धारावाहिकों में काम के बाद सन् 2013 के करीब राज मुंबई चले गए, क्योंकि इन्हें फिल्मों में मेकअप के काम आने लगे थे। वहां इन्होंने बहुत से धारावाहिक ओर फिल्मों में मेकअप किया। 

ऋतिक रोशन की फिल्म मोहेंजोदारो में मुख्य मेकअप आर्टिस्ट का काम किया।

और अन्य हिंदी फिल्मो में भी काम जारी है, कुछ आने वाली फिल्मों में भी राज मेकअप का काम कर रहे हैं। समय के साथ एक दुसरे प्रोडक्शन हाउस में चले गए। 

जिसमें इन्होंने, मराठी और गुजराती भाषी फिल्मों और अन्य धारावाहिकों में काम किया है। काम लगातार चलते रहे और नए काम आते रहे। धारावाहिकों में बदलते दौर के अनुसार लुक देना, इनकी मुख्य जिम्मेदारी होती है। अब ये मेकअप इंचार्ज की भूमिका में काम करने लगे हैं। अभी फिलहाल ये चर्चित धारावाहिक राधाकृष्ण में काम कर रहे हैं।

राज भविष्य में अपने काम को बहुत ऊंचें आयाम देना चाहते हैं, वे हमेशा यही कहते हैं, कि समय परिवर्तन तो संसार का नियम है, समय बुरा है, तो अच्छा भी आएगा। आवश्यक है, तो विश्वास और मेहनत करने की।

राज ओर अधिक मेहनत करना चाहते हैं, नित नए मेकअप सीखना चाहते हैं, क्योंकि बिना सीखे काम कर पाना संभव नहीं हो सकता है।

More from author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related posts

Latest posts

जयपुर में साहू की चाय, जिसका अनोखा स्वाद लेने मुख्यमंत्री, मंत्री, सेलिब्रिटी सभी आते हैं, क्या है, चाय में खास – साहू की चाय

चाय!  चाय का नाम सुनते ही याद आ जाती है, छोटी-सी चाय की दुकान, उबलती हुई चाय, जिसके स्वाद की महक आसपास के वातावरण को...

डिप्रेशन को हराकर, कैसे काॅमेडी किंग बने इंदौरी रंजीत भिया – रंजित भिया

आज इंटरनेट के युग में जिस तरह से यूट्यूब का इस्तेमाल करके यूट्यूबर प्रसिद्धि पा रहे हैं, उन्हीं में से एक है। रंजीत कौशल...

आर्थिक स्थिति, फिर कैंसर से जीतकर नीलम कैसे कर रही है, शैक्षणिक संस्थान का संचालन – नीलम शर्मा

ऐसा कहा जाता है, कि शिक्षा ऐसा धन है, जो हमेशा हर समय काम आता है। जितना इस धन को जितना बांटा जाता है,...

ताजा खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं ?

हमें आपसे सुनना प्रिय लगेगा ! कृपया अपना विवरण भरें और हम संपर्क में रहेंगे। यह इतना आसान है!